मोदी की मंत्रिपरिषद में वकील, डॉक्टर, पीएचडी धारी
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंत्रिपरिषद में आज शामिल मंत्रियों में छह वकीला, कैंसर सर्जरी में एक विशेषज्ञ और एक पीएचडी डिग्री धारक शामिल है. इसके अलावा चार मंत्री पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री, पांच ग्रेजुएट और दो अंडरग्रेजुएट हैं. छह वकील मंत्रियों में पी पी चौधरी उच्चतम न्यायालय में वकालत करते हैं जबकि अन्य […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंत्रिपरिषद में आज शामिल मंत्रियों में छह वकीला, कैंसर सर्जरी में एक विशेषज्ञ और एक पीएचडी डिग्री धारक शामिल है. इसके अलावा चार मंत्री पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री, पांच ग्रेजुएट और दो अंडरग्रेजुएट हैं. छह वकील मंत्रियों में पी पी चौधरी उच्चतम न्यायालय में वकालत करते हैं जबकि अन्य विजय गोयल, फग्गन सिंह कुलस्ते, अर्जुन राम मेघवाल, एस एस अहलुवालिया और राजन गोहैन हैं.
विस्तारित मंत्रिपरिषद में सुभाष राम राव भामरे चिकित्सा पृष्ठभूमि वाले अकेले मंत्री हैं. वह कैंसर सर्जरी में विशेषज्ञता प्राप्त डॉक्टर हैं. कृष्णा राज, अनुप्रिया सिंह पटेल, सी आर चौधरी और अनिल माधव दवे के पास पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री है जबकि एम जे अकबर, रमेश जिगाजिनागी, जसवंत सिंह भभोर, परषोत्तम रुपाला और मनसुख मंदाविया ग्रेजुएट हैं.
नये मंत्रियों में महेंद्र नाथ पांडेय पीएचडी हासिल कर चुके अकेले मंत्री हैं. वह हिन्दी में पीएचडी प्राप्त कर चुके हैं. लोकसभा और राज्यसभा की वेबसाइटों पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक दो अन्य मंत्रियों में अजय टम्टा और रामदास अठावले अंडरग्रेजुएट हैं.