केजरीवाल के इफ्तार पार्टी में साफ दिखी केंद्र और दिल्ली सरकार की ”जंग”

नयी दिल्ली : दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में अरविंद केजरीवाल ने इफ्तार पार्टी का आयोजन करके अपना दम दिखाया. इस इफ्तार पार्टी को आम आदमी पार्टी (आप) को एक प्रमुख राजनीतिक कार्य्रकम के तौर पर देखा जा रहा है. दिलचस्प बात यह रही कि इसमें उपराज्यपाल नजीब जंग सहित कई अन्य पार्टी के नेता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2016 9:33 AM
an image

नयी दिल्ली : दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में अरविंद केजरीवाल ने इफ्तार पार्टी का आयोजन करके अपना दम दिखाया. इस इफ्तार पार्टी को आम आदमी पार्टी (आप) को एक प्रमुख राजनीतिक कार्य्रकम के तौर पर देखा जा रहा है. दिलचस्प बात यह रही कि इसमें उपराज्यपाल नजीब जंग सहित कई अन्य पार्टी के नेता नहीं पहुंचे थे जिससे साफ जाहिर होता है कि केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच खटास अभी भी जारी है. इंदिरा गांधी स्टेडियम के खुले मैदान में तकरीबन 7,000 पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे जिनमें कई लोग ऐसे भी थे जो दिल्ली के बाहर से यहां पहुंचे थे.

अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आप सरकार द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग, पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता शामिल नहीं हुए. इस बार आयोजन में शामिल होने वाले गणमान्य लोगों में केवल उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी शामिल थे. अंसारी मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लगभग दस मिनट तक रुके.

आपको बता दें कि पिछले वर्ष जंग और दीक्षित के अलावा तृणमूल कांग्रेस समेत अन्य दलों के प्रतिनिधियों और कई राजनयिकों ने हिस्सा लिया था. पिछले वर्ष की इफ्तार पार्टी में केजरीवाल, जंग और दीक्षित की एकसाथ ली गयी तस्वीर पर लोगों का खूब ध्यान गया था.

जंग और गुप्ता की गैर-मौजूदगी के बारे में पूछे जाने पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हो सकता है कि निजी कारणों से वे कार्यक्रम में शामिल ना हो सके हों. इंदिरा गांधी स्टेडियम में खुले मैदान में आयोजित पार्टी में संजय सिंह, कुमार विश्वास के अलावा सभी मंत्रियों , विधायकों समेत अन्य पार्टी नेताओं और बडी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया.

Exit mobile version