नयी दिल्ली: केंद्रीय सरकारी कर्मचारी सातवें वेतन आयोग से खुश नजर नहीं आ रहे हैं. इसको लेकर आज ट्विटर पर एक हैश टैग ट्रेंड कर रहा है जिसपर लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है. यह हैश टैग #7thPayCommissionDhokha के नाम से ट्रेंट कर रहा है. आपको बता दें कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को सरकार की मंजूरी बुधवार को मिल गई है. आयोग ने 23 फीसदी वेतन बढ़ाने की सिफारिश की है जिससे कर्मचारी नाराज हैं.

इस ऐलान के बाद केंद्रीय कर्मचारियों ने इसका विरोध भी करना शुरू कर दिया है और हड़ताल पर जाने की धमकी दी है. केंद्र सरकार के कर्मचारियों की कम से कम सैलरी 18 हजार रुपये की गई है जिससे यूनियन संतुष्ट नहीं दिख रहा है. केंद्रीय कर्मचारियों के संगठनों की नेशनल ज्वाइंट काउंसिल ऑफ एक्शन ने धमकी दी है कि अगर मांगें नहीं मानी गई तो 11 जुलाई से हड़ताल पर चले जाएंगे.

आइए एक नजर डालते हैं #7thPayCommissionDhokha के कुछ ट्वीट पर…