जब महिला ने CM सिद्धारमैया को सबके सामने चूमा, देखें VIDEO

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया आज उस वक्त असहज नजर आये जब सार्वजनिक रुप से एक महिला ने यहां एक जनसभा के दौरान उनके गाल को चूम लिया.यह घटना कर्नाटक प्रदेश कुरुबा संघ द्वारा यहां पैलेस ग्राउंड पर आयोजित जिल पंचायतों तथा तालुक पंचायतों के नवनिर्वाचित सदस्यों को सम्मानित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2016 6:27 PM

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया आज उस वक्त असहज नजर आये जब सार्वजनिक रुप से एक महिला ने यहां एक जनसभा के दौरान उनके गाल को चूम लिया.यह घटना कर्नाटक प्रदेश कुरुबा संघ द्वारा यहां पैलेस ग्राउंड पर आयोजित जिल पंचायतों तथा तालुक पंचायतों के नवनिर्वाचित सदस्यों को सम्मानित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में हुई.

समूह तस्वीर के लिए मुख्यमंत्री के बगल में खडी गिरिजा श्रीनिवास ने अचानक ज्यादा जोश में आकर मुख्यमंत्री का गाल चूम लिया और फिर चली गईं. गिरिजा चिकमंगलूर जिले के अमृतापुरा से तारिकेरे तालुक पंचायत की सदस्य हैं.घटना से असहज नजर नजर आए सिद्धारमैया ने चेहरे पर बडी मुस्कान के साथ गाल छोंपा. कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुरुबा समुदाय से आते हैं. एक टीवी चैनल से बात करते हुए महिला ने कहा कि वह खुश है कि मुख्यमंत्री भी कुरुबा समुदाय के हैं और उन्हें ‘समुदाय का शेर’ कहा.
महिला ने कहा, ‘‘मैं इस तथ्य से बहुत खुश थी कि मैं उनके साथ खडी हूं. मेरे परिवार और मैंने हमेशा उन्हें ‘अप्पाजी’ (पिता) कहा है.’ उन्होंने यह भी साफ किया कि सिद्धारमैया को चूमने की उन्होंने पहले से कोई योजना नहीं बनाई थी. गिरिजा मैसुरु जिले के वरुणा से आती है जो सिद्धारमैया की विधानसभा सीट है.उसकी चिकमंगलूर के एक पुरुष से शादी हुई है. संवाददाताओं से बात करते हुए सिद्धारमैया ने कहा, ‘‘वह लड़की मेरी बेटी की तरह है.’

Next Article

Exit mobile version