केंद्रीय मंत्रियों के काफिलों पर हमला: राजनाथ ने ओडिशा के राज्यपाल, मुख्यमंत्री को किया फोन

नयी दिल्ली : ओडिशा में दो केंद्रीय मंत्रियों के काफिले पर हमले की घटनाओं से चिंतित केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज सूबे के राज्यपाल एस सी जमीर और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को फोन किया और उनसे राज्य के दौरे पर जाने वाले केंद्रीय नेताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा. केंद्र की राजग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2016 3:45 PM
an image

नयी दिल्ली : ओडिशा में दो केंद्रीय मंत्रियों के काफिले पर हमले की घटनाओं से चिंतित केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज सूबे के राज्यपाल एस सी जमीर और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को फोन किया और उनसे राज्य के दौरे पर जाने वाले केंद्रीय नेताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा.

केंद्र की राजग सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर ओडिशा के बारगढ में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे केंद्रीय मंत्रियों संतोष गंगवार और साध्वी निरंजन ज्योति एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के काफिले पर एक विधायक के नेतृत्व में सत्तारुढ बीजेडी के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर पथराव किया था.

फोन पर बातचीत के दौरान गृह मंत्री ने पटनायक से मामले को देखने और भविष्य में इस तरह की अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए उचित कार्रवाई करने के लिए कहा. सिंह ने मुख्यमंत्री से राज्य का दौरा करने वाले केंद्रीय मंत्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी कहा. राज्यपाल से फोन पर बातचीत के दौरान गृह मंत्री ने घटना के बारे में जानकारी ली और उनसे घटना की विस्तृत रिपोर्ट भेजने को कहा. गंगवार जिनको कथित तौर पर बीजेडी कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाये थे, उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है. गंगवार ने कहा, ‘‘अगर राज्य सरकार केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा नहीं कर सकती तो वह आम आदमी की रक्षा कैसे करेगी.
Exit mobile version