‘आप” नेताओं को एलजी ने नहीं दिया भाव, भारती ने कहा- मिलने पहुंचा तो वे लंच पर चले गए
नयी दिल्लीः दिल्ली के आम आदमी पार्टी (आप) विधायकों और उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच आज एक बार फिर तकरार देखने को मिली. कृष्णा-गोदावरी बेसिन मामले में पूर्व सीएम शीला दीक्षित और मुकेश अंबानी के खिलाफ एफआइआर के मामले में कार्रवाई न करने को लेकर आज आप नेताओं की टीम उपराज्यपाल के आवास पहुंची लेकिन […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2016_6largeimg222_Jun_2016_133012077.jpeg)
नयी दिल्लीः दिल्ली के आम आदमी पार्टी (आप) विधायकों और उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच आज एक बार फिर तकरार देखने को मिली. कृष्णा-गोदावरी बेसिन मामले में पूर्व सीएम शीला दीक्षित और मुकेश अंबानी के खिलाफ एफआइआर के मामले में कार्रवाई न करने को लेकर आज आप नेताओं की टीम उपराज्यपाल के आवास पहुंची लेकिन इन नेताओं की मुलाकात उपराज्यपाल से नहीं हो सकी. जिसके बाद आप नेता सोमनाथ भारती ने कहा उपराज्यपाल ने मुलाकात से ज्यादा अपने लंच को महत्व दिया और हमसे मुलाकात नहीं की.
उपराज्यपाल से मिलने पहुंचे आप नेताओं से मुलाकात न करने पर भड़के पार्टी नेता सोमनाथ भारती ने कहा कि उनका दायित्व है कि वह हमसे मिलें. आवास में हमारी तलाशी इस तरह से हुई, जैसे हम आतंकी हों. उन्होंने कहा कि आप विधायक उपराज्यपाल नजीब जंग से मिलने पहुंचे लेकिन वह लंच करने चले गए.
आपको बता दें कि पार्टी नेता केजी बेसिन मामले में हुई एफआइआर पर कार्रवाई न करने से आप नेता नाराज हैं जिसकी शिकायत लेकर आज वे उपराज्यपाल से मुलाकात करना चाहते थे.