मुंबई/भोपाल : देश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कितने भी कड़े कानून बनाये जा रहे हों और उन्हें कितना भी सुरक्षित करने का प्रयास किया जा रहा हो, महिलाओं के खिलाफ अपराध रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसकी बानगी आज नागपुर और मुंबई में देखने को मिली है.

नागपुर में आज कुछ अज्ञात बाइक सवारों ने एक लड़की पर एसिड से हमला कर दिया. लड़की को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भरती कराया गया है.

वहीं मुंबई में एक लड़की को चलती ट्रेन से फेंकने की घटना हुई है. उसे भी अस्पताल में भरती कराया गया है. यह घटना 16 तारीख की है.