भाजपा का अरविंद केजरीवाल पर पलटवार, राष्ट्रपति के अपमान का लगाया आरोप

नयी दिल्ली : आज भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने आम आदमी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सेवा नहीं कर रहे बल्कि मेवा ले रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रपति का अपमान किया है. राष्ट्रपति ने उस बिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2016 11:38 AM

नयी दिल्ली : आज भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने आम आदमी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सेवा नहीं कर रहे बल्कि मेवा ले रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रपति का अपमान किया है.

राष्ट्रपति ने उस बिल को मंजूरी देने से मना कर दिया था, जिसमें आम आदमी पार्टी (आप) के 21 विधायकों के संसदीय सचिव के पद को लाभ के पद से अलग करने का प्रस्ताव था. ऐसे में आम आदमी पार्टी के 21 सदस्यों की सदस्यता पर खतरा उत्पन्न हो गया है. पात्रा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल की सरकार आम जनता की समस्याओं को निपटाने की बजाय सुबह-शाम मोदी-मोदी का जाप करने में जुटी है.

दरअसल, दिल्ली सरकार उन्हें छूट देने के लिए जो विधेयक लाई थी, उसे राष्ट्रपति ने खारिज कर दिया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटनाक्रम पर कडी प्रतिक्रिया दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि वह लोकतंत्र का सम्मान नहीं करते और ‘आप’ से डरते हैं.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा संसदीय सचिव के पद को लाभ के पद से बाहर रखने संबंधी विधेयक को मंजूरी देने से इंकार करने को लेकर आयोजित बैठक की केजरीवाल ने अध्यक्षता की. बैठक में कई आप नेताओं ने केंद्र की कडी आलोचना की और उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ने मोदी सरकार की सिफारिश पर विधेयक खारिज किया. केजरीवाल ने ट्विटर के जरिये अपनी नाराजगी जाहिर की.

Next Article

Exit mobile version