जम्मू : उधमपुर जिले के कुद इलाके में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीआरपीएफ के एक शिविर पर हमला हुआ, जिसके बाद आज एक आतंकवादी मारा गया.यहां से करीब 170 किलोमीटर दूर स्थित शिविर पर आतंकवादियों ने हमला किया. माना जाता है कि आतंकवादी राज्य सडक परिवहन निगम की बस में सफर कर रहे थे जिसे सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के संयुक्त दल ने जांच के लिए रोका था.

पुलिस महानिरीक्षक, जम्मू जोन, दानिश राणा ने पीटीआई को बताया, ‘‘एक आतंकवादी मार दिया गया है. तलाशी अभियान जारी है.” उन्होंने कहा, ‘‘हमें लगता है कि हमले में केवल एक आतंकवादी शामिल था।” उन्होंने कहा कि अगर हमले में दूसरा आतंकवादी शामिल होता तो उसे भी जल्द मार गिराया गया होता.