जोधपुर: जोधपुर में एक मिग-27 विमान आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया हालांकि इसमें सवार दोनों पायलट को नुकसान नहीं पहुंचा. यह विमान एक इमारत पर गिरा जिस कारण तीन लोगों के घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जानकारी के अनुसार समय रहते पायलट विमान से कूद गए जिसके कारण उनकी जान को नुकसान नहीं पहुंचा.

हादसे के बाद वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इनक्वायरी के आदेश दे दिए हैं. बताया जा रहा है कि यह विमान ट्रेनिंग मिशन पर था. विमान रनवे से 7 किलोमीटर दूर एक इमारत पर 11.32 मिनट पर गिरा. शुरुआती प्राप्त जानकारी के अनुसार इंजन फेल होने की वजह से इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराने की कोशिश की जा रही थी.

आपको यह बता दें कि यह काफी पुराना विमान है जिसे अपग्रेड करके उड़ाया जा रहा था. यह विमान रूस निर्मित था.