शिवसेना का पीएम नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा पर तीखा हमला, बोली निजाम की बाप है यह सरकार

औरंगाबाद : भारतीय जनता पार्टी की सबसे पुरानी राजनीतिक मित्र शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं पर तीखा हमला बोला है. शिवसेना के प्रवक्ता व सामना के संपादक संयज राउत ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया भर के देशों की यात्रा करते रहते हैं, एक भी देश नहीं बचा होगा जहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2016 1:19 PM
an image

औरंगाबाद : भारतीय जनता पार्टी की सबसे पुरानी राजनीतिक मित्र शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं पर तीखा हमला बोला है. शिवसेना के प्रवक्ता व सामना के संपादक संयज राउत ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया भर के देशों की यात्रा करते रहते हैं, एक भी देश नहीं बचा होगा जहां प्रधानमंत्री नहीं गये होंगे, लेकिन कभी वे मराठवाड़ा आकर यहां के किसानों का हाल जान लें. शिवसेना प्रवक्तासंजयराउत ने कहा कि केंद्र व भाजपाकेनेतृत्व वालीसरकार निजाम के शासन से भी बुरी है.

राउतकेअनुसार,भाजपा सरकार निजामसरकारकी बापहै. मालूम हो कि निजामहैदराबाद का शासक था और उसके शासन क्षेत्र में औरंगाबाद व मराठवाड़ा के कुछ हिस्से भी आते थे. शिवसेना केंद्रवमहाराष्ट्र में भाजपा सरकार में हिस्सेदारभी है. राउत ने कहा है कि बुलबुले फूट जाते हैं और यह शुरू हो गया है.

शिवसेना ने इससेपहले भी प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं पर हमला बोला था और कहा था कि विदेश में गांधी परिवार के भ्रष्टाचार का उल्लेख कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की छवि खराब कर रहे हैं.

Exit mobile version