नयी दिल्ली: दिल्ली के वसंतकुंज इलाके में आटो-रिक्शा लेने को लेकर हुए झगडे के बाद कुछ लोगों ने कांगो के 23 वर्षीय युवक की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी.पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) ईश्वर सिंह ने बताया कि मोबीन आजाद सैफी (23) नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है तथा दो अन्य आरोपी मुकेश और प्रकाश फरार हैं. उनको पकडने के प्रयास किए जा रहे हैं.मारे गए युवक की पहचान मासोंदा केतांदा ओलिवर के तौर पर हुई है. वह छात्र वीजा पर 2012 में भारत आया था.
Advertisement
कांगो के युवक की पीट -पीट कर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
नयी दिल्ली: दिल्ली के वसंतकुंज इलाके में आटो-रिक्शा लेने को लेकर हुए झगडे के बाद कुछ लोगों ने कांगो के 23 वर्षीय युवक की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी.पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) ईश्वर सिंह ने बताया कि मोबीन आजाद सैफी (23) नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है तथा दो अन्य आरोपी […]
ऑडियो सुनें
वह साउथ एक्सटेंशन में किराये के मकान में रह रहा था और बाद में एक निजी संस्थान में फ्रेंच पढाने लगा था.ओलिवर पर कई बार पत्थर से वार किया गया जिससे उसके सिर में गहरी चोट आयी. ओलिवर को बचाने के लिए मौके पर पहुंचे उसके मित्रों और इलाके में रहने वाले दूसरे अफ्रीकी नागरिकों ने आरोप लगाया कि ओलिवर पर नस्ली आधार पर हमला हुआ, हालांकि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने आरोपों से इंकार किया और दावा किया कि यह घटना घृणा अपराध नहीं है.
सिंह ने कहा, ‘‘एक ऑटो रिक्शा लेने को लेकर ओलिवर और युवकों के बीच लडाई हुई.” पुलिस ने आज बताया कि यह घटना कल रात तकरीबन पौने ग्यारह बजे वसंतकुंज के किशनगढ इलाके में उस समय हुयी जब एम टी ओलिविया की तकरार तीन लोगों के एक समूह से हो गयी.पुलिस के अनुसार ओलिवर किशनगढ इलाके में एक हमवतन मित्र के आवास से लौट रहा था. वह ऑटो का इंतजार करने लगा और उसका दोस्त निकट में एक दुकान में सिगरेट खरीदने चला गया.जब एक ऑटो वहां आया तो तीन लोग ओलिवर से पहले इस ऑटो में बैठ गये. इसको लेकर बहस हो गई और फिर मारपीट शुरू हो गयी.
ओलिवर ने वहां से भागने की कोशिश की तो तीनों लोगों ने उसे 20-25 मीटर तक दौडाया और पत्थरों से हमला कर दिया. स्थानीय लोग जब उस बचाने मौके पर पहुंचे तो तीनों ने उनके साथ भी धक्का-मुक्की की और ऑटो में बैठकर फरार हो गए.ओलिवर के मित्र मौके पर पहुंचा और उसने आसपास रहने वाले दूसरे अफ्रीकी छात्रों को भी बुलाया. हालांकि तीनों फरार हो गए.गहरी चोट लगने के कारण ओलिवर के सिर से लगातार खून बह रहा था. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बुलाया और उसे एम्स ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और कांगो के दूतावास को भी सूचित कर दिया गया है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की गयी है. आगे की जांच में पता चला कि सैफी को आपराधिक हमले के मामले में पिछले साल भी गिरफ्तार किया गया था। धोखाधडी के मामले में मुकेश भी जेल में रह चुका है. दोनों की मुलाकात जेल में हुई थी और वे मित्र बन गये थे.
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Word Of The Day
Sample word
Sample pronunciation
Sample definition