नयी दिल्ली : सीबीएसइ 12वीं के नतीजों का आज एलान कर दिया गया है. इस परीक्षा में दिल्ली की सुकृति गुप्ता ने टॉप किया है. पहले तीन पायदान पर लड़कियों का ही कब्जा है. दिल्ली की सुकृति गुप्ता ने 500 में से 497 (99.4%) अंक प्राप्त किए हैं. दूसरे नंबर पर पलक गोयल और तीसरे पर सौम्या रही. ये दोनों हरियाणा की छात्रा हैं.सुकृति को फिजिक्स औऱ केमिस्ट्री में 100 अंक मिले हैं जबकि इंग्लिश, कंप्यूटर साइंस और मैथ्स में 99 अंक उन्होंने अर्जित किया है.

टॉपर सुकृति गुप्ता ने कहा कि यह एक बड़ा सरप्राइज है, समझ में नहीं आ रहा है कि कैसे अपनी प्रतिक्रिया दूं. अभी तय नहीं है कि मैं क्या करूंगी. फिलहाल जेईई के रिजल्ट का इंतजार कर रही हूं.सुकृति ने कहा कि मैथ्स का पेपर टफ था लेकिन अच्छा हुआ.उन्होंने कहा कि कामयाबी मुश्किल है लेकिन अगर आपने मेहनत की तो आप सफल होते ही हैं.

वहीं, चौथे स्थान पर रहे अजिश सेकर ने कहा कि मैं काफी खुश हूं. इस रिजल्ट का श्रेय मैं अपने माता-पिता शिक्षक और दोस्तों को देना चाहता हूं. उनके बिना मैं इस मंजिल तक नहीं पहुंच पाता.

इस साल देशभर में 10,67,900 छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी. दिल्ली रीजन से 22.7 लाख छात्रों ने 12वीं का एग्जाम दिया था. देशभर में सबसे बेहतर रिजल्ट तिरुअनंतपुरम का रहा जहां से 97.61 प्रतिशत छात्र सफल हुए. इस बार 78.85 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं जबकि छात्राओं का प्रतिशत 88.58 है. दिव्यांग कैटिगरी के टॉपर्स में मुदिता जगोटा का अंक 97% रहा सिद्धार्थ बिस्वास का 96.8% जबकि रक्षित मलिक का 96.4%.

दिव्यांग कैटिगरी के टॉपर्स में मुदिता जगोटा जोकि हरियाण की रहने वाली हैं उन्होंने कहा कि आज मैं बहुत खुश हूं. अगर आपके पास आत्मविश्‍वास है तो आप कुछ भी कर सकते हैं.