असम में भाजपा की जीत सुखद आश्चर्य : मोदी

नयी दिल्ली : असम में भाजपा की जीत से उत्साहित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि जनादेश यह दिखाता है कि लोग पार्टी की विकास की विचारधारा का समर्थन कर रहे हैं और इससे आम आदमी के विकास के लिए और काम करने की उर्जा मिलेगी. उन्होंने कहा कि असम में पार्टी की जीत, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2016 7:00 PM
an image

नयी दिल्ली : असम में भाजपा की जीत से उत्साहित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि जनादेश यह दिखाता है कि लोग पार्टी की विकास की विचारधारा का समर्थन कर रहे हैं और इससे आम आदमी के विकास के लिए और काम करने की उर्जा मिलेगी.

उन्होंने कहा कि असम में पार्टी की जीत, जो पूर्वोत्तर के किसी राज्य में पार्टी की पहली जीत है, ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा को देश के सभी भागों में लोकप्रिय स्वीकृति मिल रही है, जो लोकतंत्र के लिए एक शुभ संकेत है.

चुनाव नतीजों की समीक्षा के लिए संसदीय बोर्ड की बैठक में भाग लेने से पहले मोदी ने यहां भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए असम की जीत की तुलना जम्मू कश्मीर में मिली जीत से की और कहा कि इससे बहुत लोगों को अचरज हुआ होगा. मतदाताओं को दिल से धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि चुनावी नतीजे भाजपा और राजग के लिए बहुत उत्साहवर्धक हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘चुनावी नतीजों से यह साबित होता है कि विकास की भाजपा की विचारधारा और आम आदमी के जीवन में बदलाव लाने के उसके अथक प्रयासों को जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है.’

पार्टी कार्यकर्ताओं के ‘भारत माता की जय’ के जयघोष के बीच मोदी ने कहा, ‘‘भाजपा को भारत के सभी भागों में लोकप्रिय स्वीकृति मिल रही है जो लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत है…इस जन समर्थन से हमें और उर्जा तथा उत्साह मिलेगा.’ उन्होंने भाजपा प्रमुख और पांच राज्यों असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी की पार्टी इकाइयों को अथक कार्य करने के लिए बधाई दी. उन्होंने बड़ी संख्या में मतदान के लिए आने पर मतदाताओं को भी बधाई दी.

Exit mobile version