नयी दिल्ली: यौन शोषण मामले में गिरफ्तार आसाराम बापू की रिहाई की मांग कर रहे उनके समर्थकों ने संसद भवन मार्ग पर जमकर हंगामा किया और वहां मौजूद 6 गाडियां तोड़ डाली. उन्‍होंने पुलिस स्‍टेशन पर पथराव भी किया जिसमें 7 पुलिसकर्मी घायल हो गये. इस हंगामें में आसाराम के कुछ समर्थक भी घायल हुए हैं.

एक नाबालिग लड़की ने आसाराम के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज कराया था जिसके बाद पुलिस ने 31 अगस्त 2013 को आसाराम को गिरफ्तार कर लिया था. तब से लेकर वे जेल में बंद है. बीते 13 मई को नियमित होनेवाली सुनवाई के बाद अदालत से बाहर आते हुए उन्‍होंने कहा था कानून अंधा है.

उन्‍होंने कहा था,’ कानून अंधा है और यह किसी को भी जेल भेज सकता है. एक लड़की ने कुछ कह दिया जिसके लिए इतने लोगों को परेशान किया जा रहा है.’ उन्‍होंने दावा किया कि उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है. उन्‍हें खास चिकित्‍सा की अवश्‍यकता है.