2014 से पहले चरम पर थे घोटाले, शिमला से गरजे पीएम मोदी, कहा- परिवारवाद ने देश को लूटा
वोट बैंक की राजनीति ने देश का काफी नुकसान किया है. अलग-अलग दलों में परिवारवाद ने देश के विकास को बाधित किया. इस परिवारवाद का खामियाजा देश की जनता ने उठाया. पीएम मोदी ने कहा कि, हम वोटबैंक बनाने के लिए नहीं, नए भारत को बनाने के लिए काम कर रहे हैं.
केंद्र में बीजेपी सरकार के आठ साल पूरे (8 Years of PM Modi Government) होने के मौके पर पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश की धरती से भ्रष्टाचार पर जोरदार वार किया है. उन्होंने कहा कि, 2014 से पहले देश में लूट और घोटाले चरम पर थे. पीएम मोदी शिमला के रिज मैदान में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब सरकार माई-बाप नहीं है. अब सरकार सिर्फ सेवक हैं. कार्यक्रम में पीएम मोदी ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी की, और करोड़ों लोगों के खाते में पीएम सम्मान निधि की राशि ट्रांसफर की.
2014 से पहले लूट और घोटाले चरम पर थे: पीएम मोदी ने शिमला से कहा कि, 2014 से पहले देश में लूट और घोटाले चरम पर थे. जनता परेशान हो रही थी. पूरे देश में लूट खसोट मचा था. पीएम मोदी ने कहा कि, पहले टीवी पर अखबार में लूट खसोट की ही बात होती थी. बात होती थी लूट की, भ्रष्टाचार की, घोटाले की, अफसरशाही की, भाई-भतीजावाद की. बात होती थी अटकी-लटकी-भटकी योजनाओं की.
2014 से पहले टीवी पर अखबार में लूट खसोट की बात होती थी। बात होती थी लूट की, भ्रष्टाचार की, घोटाले की, अफसरशाही की, भाई-भतीजावाद की। बात होती थी अटकी-लटकी-भटकी योजनाओं की: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/8OJDektnXL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2022
वोट बैंक की राजनीति ने किया देश का नुकसान: पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि वोट बैंक की राजनीति ने देश का काफी नुकसान किया है. अलग-अलग दलों में परिवारवाद ने देश के विकास को बाधित किया. इस परिवारवाद का खामियाजा देश की जनता ने उठाया. पीएम मोदी ने कहा कि मौजूदा केन्द्र सरकार परिवारवाद से ऊपर सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर काम कर रही है. पीएम मोदी ने कहा कि, हम वोटबैंक बनाने के लिए नहीं, नए भारत को बनाने के लिए काम कर रहे हैं.
करता रहूं कल्याण के लिए काम: पीएम मोदी ने कहा कि मेरा संकल्प है कि हर भारतवासी के सम्मान के लिए, हर भारतवासी की सुरक्षा के लिए, हर भारतवासी की समृद्धि के लिए काम करता रहूं. पीएम मोदी ने कहा कि भारतवासी को सुख-शांति की जिंदगी कैसे मिले, हर किसी का कल्याण करने के लिए जितना काम कर सकूं, उसे करता रहूं.
मेरा संकल्प है कि हर भारतवासी के सम्मान के लिए, हर भारतवासी की सुरक्षा, हर भारतवासी की समृद्धि के लिए, भारतवासी को सुख-शांति की जिंदगी कैसे मिले, हर किसी का कल्याण करने के लिए जितना काम कर सकूँ, उसको करता रहूं: PM मोदी pic.twitter.com/s5HbmBbGar
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2022