‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
DA Latest News : मध्य प्रदेश के सरकारी विभागों में काम करने वाले लाखों कर्मचारियों के लिए बेहद जरूरी खबर है. विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. सरकार के इस फैसले से राज्य के लाखों कर्मचारियों के वेतन में अच्छी-खासी बढ़ोतरी होगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान करते हुए कहा कि हमारी सरकार हमेशा कर्मचारियों की हितैषी रही है.
जनवरी से 42 फीसदी महंगाई भत्ता
मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को भोपाल में कहा कि हमारी सरकार हमेशा से कर्मचारी हितैषी सरकार रही है. कर्मचारियों के हितों में हमने अनेकों क्रांतिकारी फैसले किए हैं. पिछले दिनों मैंने घोषणा की थी कि हम राज्य के कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई भत्ता देंगे. उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को 42 फीसदी महंगाई भत्ता हम जनवरी माह से ही देंगे.
छठा वेतनमान पाने वालों को भी फायदा
इसके साथ ही, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि छठा वेतनमान लेने वाले कर्मचारियों के वेतन में भी समान वृद्धि की जाएगी. हमने कर्मचारियों के हित में अनेक क्रांतिकारी फैसले किए हैं. उन्होंने कहा कि अब हमने फैसला किया है कि केंद्र के समान 42 फीसदी महंगाई भत्ता जनवरी से ही देंगे. जनवरी से लेकर जून 2023 तक महंगाई भत्ते का एरियर 3 समान किस्तों में दिया जाएगा. वह सारे कर्मचारी, जो छठवां वेतनमान प्राप्त कर रहे हैं, उनके महंगाई भत्ते में भी समानुपातिक वृद्धि की जाएगी. हमने यह फैसला भी किया है कि जिन्होंने 1 जुलाई 2023 तक अपनी सेवा के 35 वर्ष पूर्ण कर लिए हों, उन सबको चतुर्थ समयमान वेतनमान भी दिया जाएगा.
Also Read: DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द मिलेगी बड़ी खुशखबरी, डीए में हो सकती है 4 फीसदी की बढ़ोतरी
कितना होगा फायदा
बताते चलें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले 24 जून को ही सीहोर जिले के भैरूंदा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया था. शिवराज सिंह चौहान के इस फैसले से मध्य प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़कर 42 फीसदी हो जाएगा. इससे कर्मियों के वेतन में 1600 से लेकर 6000 रुपए तक की बढ़ोतरी होगी. केंद्र सरकार की तर्ज पर ही मध्यप्रदेश सरकार भी दो बार सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है. जनवरी और जुलाई में कर्मचारियों का डीए बढ़ता है.