नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मुलाकात की. राज्य में जलसंकट को लेकर हुए बैठक के बाद रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ सूखे की समस्या पर बात हुई . उन्होंने कहा कि पीएम ने हमारे प्रयासों को सराहा है.

देश में आये भयानक सूखे को लेकर प्रधानमंत्री राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ अलग-अलग बैठक कर रहे हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र , कर्नाटक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर चुके हैं.