श्रीनगर : पुलिस की राइफलें लेकर भागे आतंकी

श्रीनगर : दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले के अडिजन गांव में बीती रात कुछ आतंकियों ने पुलिस चौक पर हमला कर दिया इतना ही नहीं आतंकियों ने पुलिस से उनके हथियार भी लूट लिये. घटना रात के उस वक्त की है जब पुलिस के जवान अडिजन गांव के बाहर बनी चौकी की सुरक्षा कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2016 11:45 AM
an image

श्रीनगर : दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले के अडिजन गांव में बीती रात कुछ आतंकियों ने पुलिस चौक पर हमला कर दिया इतना ही नहीं आतंकियों ने पुलिस से उनके हथियार भी लूट लिये. घटना रात के उस वक्त की है जब पुलिस के जवान अडिजन गांव के बाहर बनी चौकी की सुरक्षा कर रहे थे. बताया जा रहा है कि चौकी में उस समय तीन जवान डि्यूटी पर तैनात थे. आपको बता दें कि अल्पसंख्यक आबादी वाले अडिजन गांव के बाहर ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए एक चौकी स्थापित की गई है जिसकी सुरक्षा के लिए चार जवानों की नियुक्ति यहां की गई है.

बताया जा रहा है कि पुलिस नाके पर तैनात पुलिकर्मियों से चार राइफलें छीनकर संदिग्ध आतंकी फरार हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आतंकी रात लगभग दो बजे कुलगाम के आदिजान इलाके में अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा करने वाले पुलिस नाके से चार राइफलें- दो एसएलआर और दो आईएनएसएएस राइफलें लेकर फरार हो गए. उन्होंने कहा कि पुलिस ने राइफलें छीनने वालों के खिलाफ तलाश शुरू कर दी है. अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने घटना की जांच भी शुरू कर दी है.

Exit mobile version