बाबा रामदेव ने लालू यादव को लगाया गोल्ड क्रीम, मिली प्रशंसा

नयी दिल्ली : योगगुरु रामदेव बाबा अकसर चर्चा में रहते हैं, इस बार वे च र्चा में हैं, तो इसका कारण यह है कि वे दिल्ली में राजद सुप्रीमो लालू यादव से मिलने पहुंचे. दोनों की मुलाकात काफी शानदार रही और दोनों ने इस मुलाकात के बाद एक दूसरे की जमकर तारीफ की.बाबा रामदेव लालू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2016 11:00 AM
an image

नयी दिल्ली : योगगुरु रामदेव बाबा अकसर चर्चा में रहते हैं, इस बार वे च र्चा में हैं, तो इसका कारण यह है कि वे दिल्ली में राजद सुप्रीमो लालू यादव से मिलने पहुंचे. दोनों की मुलाकात काफी शानदार रही और दोनों ने इस मुलाकात के बाद एक दूसरे की जमकर तारीफ की.
बाबा रामदेव लालू यादव को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर फरीदाबाद में आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम का न्यौता देने पहुंचे थे. इस अवसर पर लालू यादव ने बाबा रामदेव के पंतजलि प्रोडक्ट की जमकर तारीफ की. मुलाकात बहुत ही अच्छे वातावरण में हुई. इस मौके पर रामदेव ने लालू यादव को अपने कुछ प्रोडक्ट भी गिफ्ट किये. साथ ही लालू यादव को गोल्ड क्रीम भी लगायी, जिसे लालू ने सहजता से लगवा लिया.

लालू ने कहा कि बाबा के सभी प्रोडक्ट साबुन , तेल, क्रीम उच्च क्वालिटी के हैं. लोग उनके प्रोडक्ट को साजिश के तहत खराब बताते हैं. चूंकि रामदेव नरेंद्र मोदी के समर्थक माने जाते हैं इसलिए लालू यादव और रामदेव बाबा की मुलाकात को लोग आश्चर्य से देख रहे हैं.कई बार दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ बयान भी दिया है. हालांकि जब रामदेव बाबा पर यह आरोप लगा था कि उनकी दवाइयों में मानव की हड्डी का चूर्ण मिला होता है, तो उस वक्त भी लालू यादव ने बाबा का यह कहकर बचाव किया था कि लोग दवा से ठीक हो रहे हैं ना यह बड़ी बात है फिर चाहे मानव का हड्डी मिला हो या दानव का.
Exit mobile version