हामिद अंसारी ने विजय माल्या का इस्तीफा खारिज किया

नयी दिल्ली : विजय माल्या के राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा को अध्यक्ष हामिद अंसारी ने खारिज कर दिया है. विजय माल्या के इस्तीफा में प्रक्रियागत कमी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. राज्यसभा के महासचिव ने बताया कि माल्या का त्यागपत्र प्रक्रिया के अनुरूप नहीं है. इस पर मालया का वास्तविक हस्ताक्षर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2016 9:19 PM
an image

नयी दिल्ली : विजय माल्या के राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा को अध्यक्ष हामिद अंसारी ने खारिज कर दिया है. विजय माल्या के इस्तीफा में प्रक्रियागत कमी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. राज्यसभा के महासचिव ने बताया कि माल्या का त्यागपत्र प्रक्रिया के अनुरूप नहीं है. इस पर मालया का वास्तविक हस्ताक्षर नहीं है.

कल सोमवार को माल्या ने राज्यसभा की सदस्यता से दिया था इस्तीफा
शराब कारोबारी विजय माल्या ने राज्यसभा से कल इस्तीफा दे दिया था. मनी लॉड्रिंग केस में उनका नाम आने के बाद राज्यसभा से इस्तीफे के लिए माल्या पर दबाव बढ़ गया था. माल्या ने इस मामले पर पहले ही बयान दिया था कि अगर उनका पास्पोर्ट रद्द किया गया या उन्हें गिरफ्तार किया गया तो उन्हें एक भी पैसा वापस नहीं मिल पायेगा.
एथिक्स कमेटी में हुई बैठक के बाद चैयरमेन कर्ण सिंह ने कहा था कि माल्या ने नॉन बेलेबल वारंट की अनदेखी करते हुए गुनाह किया है. विजय माल्या से एथिक्स कमेटी ने पूछा था कि आप पर जैसे आरोप लगे हैं क्यों न आपकी सदस्यता खत्म कर दी जायेगी. इसके जवाब में माल्या ने इस्तीफा भेज दिया. हालांकि उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके खिलाफ एक तरफा कार्रवाई की गयी. हालांकि आज प्रक्रियागत कमी के वजह से उसके इस्तीफे को खारिज कर दिया.
Exit mobile version