‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
नयी दिल्ली : आतंकी हाफिज सईद को अब हिंदुओं की चिंता सता रही है. जमात -उत- दावा प्रमुख हाफिज सईद ने दावा किया कि उनका संगठन देश में मंदिरों एवं गैर मुस्लिम पवित्र स्थानों को विध्वंस नहीं होने देगा.
हाफिज सईद ने मतली शहर में एक सभा को संबोधित करते हुए हिंदू मंदिर के संरक्षण का बात कही. उसने कहा, मुस्लिमों की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह हिंदू भाइयों के पवित्र स्थलों की रक्षा करें. हाफिज ने कहा हम देश में मंदिरों और गैर-मुस्लिमों के अन्य पवित्र स्थलों को नहीं तोड़ने देंगे. हाफिज ने सभा में उन आरोपों को भी सिरे से खारिज कर दिया जिसमें भारत से सटे सिंध प्रांत में मंदिर को तोड़कर मदरसों की शुरुआत से उनका संगठन चरमपंथ को बढ़ावा दे रहा है.
हाफिज ने इस सभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भी घेरा हाफिज ने कहा, रॉ के खिलाफ एजेंसियां लड़ रही है लेकिन नवाज इस मामले में कुछ नहीं कर रहे वो मूक दर्शक बनें है. हाफिज ने कश्मीरी मुस्लिमों के प्रति समर्थन का संकल्प जताया.