‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
नयी दिल्ली : उत्तराखंड में आग पर नियंत्रण की कोशिश अभी भी जारी है इस बीच खबर है कि जम्मू और शिमला के भी जंगलों में आग लग गयी है. शुरुआती खबरों के अनुसार इस आग में अबतक जंगल का एक बड़ा इलाका जलकर राख हो गया. इस आग की वजह से भारी नुकसान की खबर है सोलन के पास UNESCO जिस रेलवे ट्रेक को धरोहर घोषित किया था. इस आग से उसे भी भारी नुकसान पहुंचा है.
WATCH: Fire breaks out in Thanpal Forest Area in Reasi district of Jammu & Kashmirhttps://t.co/65hVMIoOzf
— ANI (@ANI) May 2, 2016
आग के कारण इस रास्ते पर ट्रेन का परिचालन भी ठप है. इन जगहों पर अभी भी आग बुझाने की कोशिश जारी है. हिमालचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि आग को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. गर्मियों में ऐसा होता है. आग पर समय रहते नियंत्रण कर लिया जायेगा. दूसरी तरफ उत्तराखंड में लगी आग का मुद्दा लोकसभा में भी उठाया गया. इस सवाल पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘उत्तराखंड में जंगलों में आग लगने की घटना सामने आने के बाद जो भी हो सका है, त्वरित कार्रवाई की गयी है. स्थानीय प्रशासन और गृह मंत्रालय ने कार्रवाई की है. स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.’
Kelti village: Shimla finds itself in the grip of forest fires,15 fire incidents have been reported in last two days pic.twitter.com/xfXwDL8ypz
— ANI (@ANI) May 2, 2016
इससे पहले, तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय ने इस विषय को उठाते हुए कहा कि गंभीर पारिस्थितिकी आपदा उत्तराखंड में सामने आई है और इस प्रदेश में जहां कोई चुनी हुई सरकार अभी नहीं है, वहां पर जंगलों में गंभीर आग लगी है जो बडे क्षेत्र में फैल गयी है. यह हिमाचल प्रदेश की ओर भी बढ रही है. कार्बेट पार्क की ओर भी बढ गयी है और इससे राजाजी नेशनल पार्क पर भी खतरा है. जम्मू के रजौरी और हिमाचल प्रदेश के शिमला में भी आग का कहर देखने को मिल रहा है. इन दो जगहों पर राज्य सरकार हालात पर नजर रखे हुए हैं.
Fire Breaks out in Thanpal Forest Area in Reasi district of Jammu & Kashmir pic.twitter.com/NYgMqTrlmg
— ANI (@ANI) May 2, 2016