अहमदाबाद : आज गुजरात सरकार की ओर से उनके मंत्री विजय रूपानी ने ऐलान किया कि प्रदेश में आर्थिक आधार पर सामान्य कोटि के लोगों को भी 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा. आज एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने बताया कि वैसे परिवार जिनकी वार्षिक आय छह लाख रूपये से कम है वे इस आरक्षण का लाभ उठा सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक मई को नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा.

गौरतलब है कि आर्थिक आधार पर सामान कोटि के उम्मीदवारों को आरक्षण देने पर बहुत दिनों से विचार किया जा रहा था, जिस पर अब कार्रवाई की जा रही है.