जमीन खरीद में अगर अनियमितता नहीं है तो कागजात सार्वजनिक करें प्रियंका गांधी : देवाशीष भट्टाचार्य

नयी दिल्ली : हिमाचल प्रदेश में जमीन खरीदने के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने जवाब देने के लिए चार सप्ताह का समय दिया है. यह बातें आज देवाशीष भट्टाचार्य ने कही. देवाशीष भट्टाचार्य जिन्होंने इस मामले में याचिका दाखिल की है उन्होंने कहा कि अगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2016 11:44 AM
an image

नयी दिल्ली : हिमाचल प्रदेश में जमीन खरीदने के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने जवाब देने के लिए चार सप्ताह का समय दिया है. यह बातें आज देवाशीष भट्टाचार्य ने कही.

देवाशीष भट्टाचार्य जिन्होंने इस मामले में याचिका दाखिल की है उन्होंने कहा कि अगर प्रियंका गांधी ने जो जमीन खरीदी है उसमें कोई अनियमितता नहीं है, तो वह कागजात को सार्वजनिक क्यों नहीं करती हैं. उन्होंने यह मांग की कि प्रियंका शीघ्र अतिशीघ्र हिमाचल प्रदेश सरकार को जमीन वापस करें.
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी ने हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2007 में कांग्रेस के कार्यकाल में जमीन खरीदी थी. प्रियंका को जिस इलाके में जमीन दी गयी है वह राष्ट्रपति का ग्रीष्मकालीन आवास है, जहां किसी भी तरह के निर्माण की इजाजत नहीं है. ऐसे में नियमों को ताक पर रखकर प्रियंका गांधी को वहां आलीशान बंगला बनाने की इजाजत क्यों दी गयी.
Exit mobile version