मोस्ट वांटेड आतंकी जैनुल अबादीन गिरफ्तार, झवेरी बाजार ब्लास्ट का था आरोपी

मुंबई : 13 जुलाई 2011 मुंबई ब्लास्ट का आरोपी आतंकी जैनुल अबादीन को महाराष्ट्र एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि जैनुलअबादीन मोस्ट वांटेड आतंकी था. आरोपी को 6 मई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया. एनआइए को समय सेजैनुल अबादीनकी तलाश थी. इससे पहले 2014 में बमकांड के सिलसिले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2016 4:35 PM

मुंबई : 13 जुलाई 2011 मुंबई ब्लास्ट का आरोपी आतंकी जैनुल अबादीन को महाराष्ट्र एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि जैनुलअबादीन मोस्ट वांटेड आतंकी था. आरोपी को 6 मई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया. एनआइए को समय सेजैनुल अबादीनकी तलाश थी. इससे पहले 2014 में बमकांड के सिलसिले में अब्दुल मटनी को मुंबई एटीएस ने गिरफ्तार किया था.

13 जुलाई 2011 में मुंबई सिलसिलेवार बम विस्फोट हुआ था. मुंबई के ओपेरा हाउस, दादर वेस्ट,झवेरी बाजारइलाके में आतंकियों ने धमाका किया था. इस विस्फोट में 26 लोगों की मौत हो गयी और 130 लोग घायल हो गये. इस हमले में इंडियन मुजाहुद्दीन का हाथ था.

Next Article

Exit mobile version