नयी दिल्ली : मोबाइल फोन में ‘पैनिक बटन’ के उपलब्ध होने की खबर के बाद से महिलाओं में खुशी की लहर दौड़ पडी है. आज ‘पैनिक बटन’ पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि मैं इससे खुश हूं. यह एक परिवर्तनकारी कदम साबित होगा. हम इस एप पर काम कर रहे हैं जो आपके नजदीक के 10 लोगों को मुश्‍किल के समय अलर्ट कर देगा जबतक की पुलिस आपतक नहीं पहुंच जाती.

आपको बता दें कि अगले साल से यदि आप संकट में रहेंगे तो उससे आपका मोबाइल फोन निजात दिलाएगा. ‘जी हां’ यह खबर सच है. प्राप्त जानकारी के अनुसार देश में अगले साल से बिकने वाले सभी मोबाइल फोन में एक ‘पैनिक बटन’ होगा जो आपका साथ मुश्‍किलों के समय में करेगा. इस बटन के जरिए किसी भी संकट की स्थिति में आसानी फोन किया जा सकेगा. एक तरह से यह बटन आपातस्थिति में फोन (इमरजेंसी कॉल) करने का जरिया होगा.

यही नहीं एक जनवरी 2018 से सभी फोनों में जीपीएस नैविगेशन सिस्टम भी अनिवार्य कर दिया गया है. दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कहा कि 2018 की शुरुआत से बिकने वाले सभी फोनो में जीवीएस नैविगेशन सिस्टम बना बनाया होना चाहिए.