नयी दिल्ली :वर्ल्ड उइगर कांग्रेस (डब्लूयूसी) के नेता डोल्कन ईसा का वीजा भारत ने रद्द कर दिया. भारत ने यह वीजातकनीकी कारणों से रद्द किया है. डोल्कन को टूरिस्ट वीजा दिया गया था, लेकिनवह इस वीजा के आधार पर भारत यात्रा के दौरान एक सम्मेलन को संबोधित करने वाला था. इस कारण उसके वीजा को रद्द किया गया है.हालांकि उसका वीजा रद्द करने के लिए चीन की तरफ से भारत पर दबाव बनाया जा रहा था. इसके अलावा उसके खिलाफ इंटरपोल का रेड कार्नरनोटिस जारी होना भी वीजा रद्द होने का एक कारण बताया जा रहा है. चीन ने भारत की तरफ से ईसा को वीजा दिये जाने का विरोध करते हुए कहा था कि वह एक आतंकी है उसके खिलाफ इंटरपोल ने (इंटरनेशनल पुलिस) ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रखा है. सभी देशों का फर्ज बनता है कि ऐसे आतंकी को कानून के हवाले किया जाए.
BREAKING NEWS
Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.
Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.
Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement
भारत ने तकनीकी कारणों से रद्द किया चीन के उइगर नेता डोल्कन ईसा का वीजा
Advertisement

नयी दिल्ली :वर्ल्ड उइगर कांग्रेस (डब्लूयूसी) के नेता डोल्कन ईसा का वीजा भारत ने रद्द कर दिया. भारत ने यह वीजातकनीकी कारणों से रद्द किया है. डोल्कन को टूरिस्ट वीजा दिया गया था, लेकिनवह इस वीजा के आधार पर भारत यात्रा के दौरान एक सम्मेलन को संबोधित करने वाला था. इस कारण उसके वीजा को […]

ऑडियो सुनें
जर्मनी में रह रहे डोल्कन ईसा ने भारत में होने वाले एक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए वीजा दिया गया था. ईसा भारत आने के लिए तैयार हो गया था उसने भारत सरकार से अपनी सुरक्षा को लेकर गारंटी मांगी थी.
भारत के इस फैसले के बाद चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा था कि मुझे इस संबंध में विस्तार से जानकारी नही है. अखबार में छपी खबरों के अनुसार डोल्कन ईसा को भारत में होने वाले सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए वीजा दिया जा रहा है.मैं यह जानकारी देना चाहती हूं कि इंटरपोल और चीन की पुलिस ने ईसा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. सभी देशों की जिम्मेदारी बनती है कि वो इसकी गिरफ्तारी में मदद करें. भारत ने ईसा को वीजा देने का दांव पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड मौलाना मसूद अजहर को यूएन में आतंकी करार देने की कोशिशों में चीन के अड़ंगे के बाद खेला था. भारत ने यूएन में आतंकी मसूद अजहर पर बैन की मांग की थी लेकिन चीन ने अपनी ताकत का इस्तेमाल करते हुए भारत की इस मांग को मानने से इनकार कर दिया था. चीन के इस कदम पर भारत ने कड़ी आपत्ति जतायी थी. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी इस मामले में चीन के सामने अपना विरोध दर्ज कराया था.
भारत चीन के साथ संबंधों को अभी इसलिए भी खराब नहीं करना चाहता क्योंकि भारत चीन के साथ सीमा विवाद को सुलझाने पर ध्यान दे रहा है. 20-21 अप्रैल को हुई सीमा वार्ता के संबंध में जारी बयान के अनुसार, ‘‘दोनों पक्ष सहमत हुए कि सीमा मुद्दे पर चीन-भारत वार्ता सकारात्मक गति से चल रही है और सीमा विवाद प्रभावी रूप से नियंत्रण में हैं तथा सीमावर्ती क्षेत्र सामान्य तौर पर शांतिपूर्ण और स्थिर है.’
विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर डाले गये बयान में कहा गया है, ‘‘पुराने सीमा विवाद को लेकर चीन बिरले ही भारत से ‘‘बीच में मिलने’ की बात करता है. दोनों देशों के राजनीतिक हल के पटरी पर बने रहने के हवाले को महत्वपूर्ण विकास के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि दोनों पक्षों के अधिकारियों का कहना है कि बातचीत ऐसे स्तर पर पहुंच गयी है जहां दोनों पक्षों के राजनीतिक नेतृत्व एक नतीजे पर पहुंचने के लिए फैसला ले सकते हैं. सीमा वार्ता के विभिन्न दौर में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले डोभाल के पूर्ववर्तीशिवशंकर मेनन ने 2014 में एक बैठक के दौरान कहा था कि सभी तकनीकी काम पूरे हो चुके हैं और अब फैसला लेने की बारी दोनों देशों के नेताओं की है.
डोल्कन ईसा नेभारतकेइस फैसले पर गहरी निराशा व्यक्त की है. उसनेलिखा है कि मैं30अप्रैलव1 मई के बीचधर्मशाला में होनेवाले कान्फ्रेंस में भाग लेने के लिए भारतआने वाला था, लेकिन अपने वीजा कोरद्द किये जाने के फैसले से मैं निराशहूं.
[quiz_generator]
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Word Of The Day
Sample word
Sample pronunciation
Sample definition