‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
इंटरनेट डेस्क
केंद्र सरकार ने राज्यसभा के छह सदस्यों को नामित किया है. जिन छह सदस्यों को राज्यसभा भेजा जा रहा है उनमें क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्दू,जाने-माने वकील और भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी, बॉक्सर मैरीकॉम, पत्रकार स्वप्न दास गुप्ता, मलयालम अभिनेता सुरेश गोपी, अर्थशास्त्री नरेंद्र जाधव शामिल है. इन छह सदस्यों का चयन गहरी राजनीतिक मायने रखे हुए है.
नवजोत सिंह सिद्धू : क्रिकेटर, कमेंटटर व कई भूमिकाओं में एक साथ दिखने वाले नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर से भाजपा सांसद भी रह चुके हैं. जब भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली अमृतसर से चुनाव लड़ना चाहते थे .तब उन्होंने वहां से अपनी दावेदारी हटा लिया था. हालांकि मीडिया में खबर आ रही थी कि नवजोत सिंह सिद्धू और पार्टी में कुछ अनबन चल रही है. उनकी पत्नी कई बार आम आदमी पार्टी की तारीफ कर चुकी हैं. माना जा रहा है कि राज्यसभा में नामित होने के बाद इन विवादों पर विराम लग जायेगा. आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा किसी भी तरह का रिस्क लेना नहीं चाहती है
सुब्रमण्यम स्वामी : भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी अपने बागी तेवर के लिए जाने जाते है. वो नेशनल हेराल्ड केस को लेकर गांधी परिवार को अदालत में घसीट चुके हैं. हावर्ड विश्वविद्यालय में डाक्टर्स की उपाधि हासिल की है. नरसिंह राव की सरकार में वो वाणिज्य मंत्रालय भी संभाल चुके हैं. हालांकि उन्होंने जयललिता के साथ मिलकर वाजपेयी सरकार को गिराने में अहम भूमिका निभायी थी. 2014 के लोकसभा चुनाव के पहले उन्होंने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया.
स्वप्न दास गुप्ता : जाने-माने पत्रकार स्वपन दास गुप्ता को भी राज्यसभा के लिए नामित किया गया है. इंडिया टुडे के मैनेजिंग एडिटर रह चुके स्वप्न दास गुप्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाते है. बंगाली पृष्ठभूमि से संबंध रखने वाले स्वप्न दास गुप्ता ने अपनी पढ़ाई सेंट स्टीफेंस कॉलेज से की है. वो देश -विदेश के कई अखबारों के लिए कॉलम भी लिखते हैं.
सुरेश गोपी – मलयालम अभिनेता सुरेश गोपी को भी राज्यसभा के लिए नामित किया गया है. केरल में भाजपा का जनाधार कमजोर है . इस लिहाज से यह महत्वपूर्ण दांव माना जा सकता है. गोपी केरल का लोकप्रिय चेहरा है. लिहाजा भाजपा उन्हें राज्यसभा भेजकर अपना आधार मजबूत करना चाहती है.
मैरीकॉम : बॉक्सर मैरीकॉम को भी राज्यसभा के लिए नामित किया गया है. नार्थ -ईस्ट से संबंध रखने वाली मैरीकॉम ओलंपिक गेम्स में ब्रांज मेडल जीत चुकी है. इन पर फिल्म भी बनाया गया था. पूर्वोतर भारत में बीजेपी की स्थिति कमजोर है. वो देश में पूर्वोतर भारत की ऑइकॉन है.
नरेंद्र जाधव : अर्थशास्त्री नरेंद्र जाधव दलित परिवार से संबंध रखते है. बेहद गरीब परिवार से संबंध रखने वाले नरेंद्र जाधव अपने जीवन पर किताब ‘आम्ही आणि आमचा बाप’ (हम और हमारे पिता) लिख चुके हैं.जिसके 161 संस्करण हुए है और इसकी 5 लाख प्रतियां बिक चुकी है. इंडियाना यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर चुके जाधव को बेहतरीन छात्र का किताब मिला है.नरेंद्र जाधव रिजर्व बैंक के लिए 31 सालों तक काम कर चुके हैं.