येद्युरप्पा की रिहाई के खिलाफ अपील दायर करेगी कर्नाटक सरकार
बेंगलूरु : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा को भ्रष्टाचार के मामलों में उच्च न्यायालय द्वारा दोषमुक्त करार दिए जाने के फैसले के खिलाफ कांग्रेस नीत कर्नाटक सरकार ने उच्चतम न्यायालय में अपील दायर करने का निर्णय किया है. इससे हाल ही में राज्य भाजपा का प्रमुख बनाए गए येदियुरप्पा की मुश्किलें बढ सकती हैं. […]
बेंगलूरु : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा को भ्रष्टाचार के मामलों में उच्च न्यायालय द्वारा दोषमुक्त करार दिए जाने के फैसले के खिलाफ कांग्रेस नीत कर्नाटक सरकार ने उच्चतम न्यायालय में अपील दायर करने का निर्णय किया है. इससे हाल ही में राज्य भाजपा का प्रमुख बनाए गए येदियुरप्पा की मुश्किलें बढ सकती हैं.
कर्नाटक के कानून मंत्री टी.बी. जयचन्द्र ने यहां संवाददाताओं को बताया कि अपील दायर करने को लेकर 24 फरवरी को एक आदेश जारी किया गया था। इस पर राज्य के भ्रष्टाचार रोधी लोकायुक्त ने भी अपनी संस्तुति दी थी. उन्होंने कहा, ‘‘ लोकायुक्त ने भी इसकी सिफारिश की थी। उस पृष्ठभूमि में गृह मंत्रालय ने कार्रवाई की है और आदेश जारी किया है.” यह अपील येदियुरप्पा के खिलाफ 15-16 मामलों से जुडी होगी.
राज्य की सिद्धरमैया सरकार द्वारा यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब दो सप्ताह पहले येदियुरप्पा ने चौथी बार राज्य भाजपा के अध्यक्ष के तौर पर वापसी की है और 2018 में होने वाले विधानसभा चुनावों में 224 विधानसभा सीटों में से 150 सीटें जीतने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है.