उज्जैन सड़क हादसा : 4 साल के मासूम की आंखों के सामने खत्म हुआ पूरा परिवार

उज्जैन : मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में एक भयानक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत हो गयी. इस घटना में उसी परिवार के एक 4 साल का बच्चा बच गया. घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने गाड़ी में आग लगा दी. कैसे हुआ हादसा ? महिदपुर निवासी विनोद पालीवाल पूरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2016 9:12 PM
an image

उज्जैन : मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में एक भयानक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत हो गयी. इस घटना में उसी परिवार के एक 4 साल का बच्चा बच गया. घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने गाड़ी में आग लगा दी.

कैसे हुआ हादसा ?
महिदपुर निवासी विनोद पालीवाल पूरे परिवार के साथ उज्जैन स्थित सिंहस्थ गये थे. आज दोपहर पूरा परिवार सिंहस्थ मेला परिसर घूमकर अपनी जीप से वापस महिदपुर की ओर लौट रहा था. उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही डंपर ने जीप को टक्कर मार दी. जिससे जीप के परखच्चे उड़ गये. हादसा इतना भयानक था कि शव जीप में फंस गया. उन्हें निकालने के लिए जीप काटना पड़ा. प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवार के सात सदस्यों की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं चार सदस्यों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
Exit mobile version