नयी दिल्‍ली : पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को लेकर ऑनलाइन शॉपिंग साइट में जोरदार मजाक बनाया जा रहा है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार ऑनलाइन कॉमर्स वेबसाइट ईबे पर नवाज शरीफ की बोली लग रही है. एक यूजर ने नवाज शरीफ का पोस्‍टर पोस्‍ट कर कैप्‍शन लिखा है, यूजलेस पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ फॉर सेल.

मीडिया में चल रही खबरों को अगर मानें तो ऐड डिस्क्रिप्‍शन में लिखा गया है कि यूजलेस प्रधानमंत्री नवाज शरीफ बिकने के लिए तैयार हैं. खरीददार इन्‍हें जरूर कलेक्‍ट करें.

पाक पीएम की कीमत 90 हजार पौंड रखी गयी है. इस ऐड में पाक प्रधानमंत्री को क्रप्‍ट और काम करने में असमर्थ बताया गया है. हालांकि विवाद के बाद विज्ञापन हटा लिया गया है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार विज्ञापन में डिलिवरी ऑप्‍शन में भारत का नाम उपलब्‍ध नहीं है. विज्ञापन में यूजर्स की पहचान नहीं लिखी गयी है.