नयी दिल्‍ली: राष्‍ट्रपति भवन में आज पद्म पुरस्‍कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पद्म सम्‍मान के दूसरे चरण में स्वर्गीय दयानंद सरस्वती को मरणोपरांत पद्म भूषण, अभिनेता रजनीकांत को पद्म विभूषण, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को पद्मश्री और टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा को पद्म भूषण से सम्‍मानित गया.

इनके अलावा गायक‍ उदित नारायण को पद्म भूषण और मीडिया दिग्गज रामोजी राव को पत्रकारिता के लिए पद्मविभूषणसे सम्‍मानित किया गया.

आपको बता दें कि सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 112 मशहूर हस्तियों के लिए पद्म पुरस्कारों की घोषणा की थी. पहले चरण में राष्‍ट्रपति ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक दिवंगत धीरुभाई अंबानी, जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल जगमोहन, अभिनेता अनुपम खेर और अजय देवगन, बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल सहित 56 जानमानी हस्तियों को सम्‍मानित किया था.