नयी दिल्ली: कोल्लम हादसे में घायलों के ईलाज के लिए इंडियन एयरफोर्स का एक विमान डॉक्टरों के उच्चस्तरीय टीम के साथ रवाना हो गया. एक दिन पहले देर रात आतिशबाजी के दौरान हुए हादसे में 110 लोगों की मौत हो गयी थी वहीं 350 से ज्यादा लोग घायल हो गये थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने […]
नयी दिल्ली: कोल्लम हादसे में घायलों के ईलाज के लिए इंडियन एयरफोर्स का एक विमान डॉक्टरों के उच्चस्तरीय टीम के साथ रवाना हो गया. एक दिन पहले देर रात आतिशबाजी के दौरान हुए हादसे में 110 लोगों की मौत हो गयी थी वहीं 350 से ज्यादा लोग घायल हो गये थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल कोल्लम स्थित घटनास्थल का दौरा किया था. उसके बाद उन्होंने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की और इलाज के लिए हरसंभव मदद की पेशकश की. प्रधानमंत्री डॉक्टरों की टीम के साथ वहां पहुंचे थे. वहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि जरूरत पड़ने पर गंभीर रूप से घायल लोगों को दिल्ली या मुंबई में भर्ती करवाया जायेगा.