‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
संसद की सुरक्षा में हुई चूक मामले को लेकर सोमवार को विपक्षी दल अपनी मांग पर अड़े थे. लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी नेताओं ने मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा किया. जिसके बाद लोकसभा से 33 और राज्यसभा से 34 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा 11 सदस्यों को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक के लिए निलंबित कर दिया.वहीं, विपक्षी सांसदों ने निलंबन का विरोध किया है. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा हमारे जिन सांसदों को पहले निलंबित किया गया था उन्हें बहाल किया जाए और गृह मंत्री आकर सदन में इस मामले पर बयान दें. वहीं कांग्रेस सांसद अब्दुल खालिक ने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है.