बेंगलुरु : कर्नाटक में प्री यूनिवर्सिटी केमिस्ट्री की परीक्षा का पर्चा दोबारा लीक हो जाने से छात्र नाराज हैं. पर्चा दोबारा लीक हो जाने के कारण फिर एक बार पेपर कैंसल कर दिया गया है. पर्चा लीक होने से 1.4 लाख छात्र प्रभावित हुए हैं. इस घटना से छात्र परेशान हैं और वे सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. एक छात्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब हम परीक्षा नहीं देंगे.

छात्रों का गुस्सा पीयूसी की बिल्डिंग पर उतरा. गुस्साए छात्रों ने बिल्डिंग पर जमकर पत्थरबाजी की.कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दमरैया ने कहा कि पर्चा लीक के पीछे जो भी लोग जिम्मेदार होंगे उनको बख्‍शा नहीं जाएगा. उनकी पहचान जल्द से जल्द कर ली जाएगी.

पर्चा दोबारा लीक होने से अभिभावकों में भी रोष है.

छात्रों के प्रदर्शन को अभिभावकों का भी साथ मिल रहा है. एक अभिभावक पीयूसी की बिल्डिंग में चढकर प्रदर्शन करते देखे गए.