सम्भल : उत्तर प्रदेश के सम्भल में आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के जिलाध्यक्ष को सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और अभद्रता के आरोप में आज गिरफ्तार कर लिया गया.

अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने यहां बताया कि नखासा थाना क्षेत्र के तुर्तीपुरा गांव में गत 14 मार्च की रात को बिजली कनेक्शन का निरीक्षण करने गये विद्युत विभाग के एक दल के साथ मारपीट तथा सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में असदउद्दीन ओवैसी की अगुवाई वाली पार्टी एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष शहजाद खान समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि इसी मामले में शहजाद को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया है.