बोतल में मुंह लगा दिया तो ट्रेन की खिड़की से 4 घंटे बांधकर पीटा, देखें VIDEO

इटारसी : मध्य प्रदेश के इटारसी में एक युवक को पानी पीने के आरोप में ट्रेन की खिड़की से बांधकर पीटा गया. इस पिटाई का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है. लड़के की गलती बस इतनी थी कि उसने प्यास लगने के बाद किसी दूसरे लड़के की बोतल से मुंह लगाकर पानी पी लिया था. बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2016 11:18 AM
an image

इटारसी : मध्य प्रदेश के इटारसी में एक युवक को पानी पीने के आरोप में ट्रेन की खिड़की से बांधकर पीटा गया. इस पिटाई का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है. लड़के की गलती बस इतनी थी कि उसने प्यास लगने के बाद किसी दूसरे लड़के की बोतल से मुंह लगाकर पानी पी लिया था. बताया जा रहा है आरोपी और पीड़ित दोनों पक्ष परीक्षा देने मुंबई जा रहे थे. जिस लड़के की पिटाई हुई वह जबलपुर स्टेशन से ट्रेन में चढ़ा था. पीड़ित लड़के ने प्यास लगने के बाद अपनी बगल में रखी बोतल से पानी पी ली. वह बोतल उसकी नहीं थी, बल्कि दूसरे लड़के की थी.

पीड़ित ने बोतल से मुंह लगाकर पानी पिया था. इसके बाद दूसरे लड़के से उसकी नोकझोक होने लगी. बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरे लड़कों ने अन्य साथियों के साथ अपने ही उस साथी की बेरहमी से पिटाई कर दी. आरोपियों ने पीड़ित के दोनों पैर ट्रेन की खिड़की से बांध दिया और उसकी बेल्ट से पिटाई की. इस दौरान आरोपियों ने पीड़ित के कपड़े भी उतार दिए.

इतना ही नहीं जैसे ट्रेन ने प्लेटफॉर्म से धीरे-धीरे चलना शुरू किया, आरोपियों से ट्रेन की खिड़की से लटके पीड़ित युवक की बेल्ट से पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान ट्रेन में बैठे लोगों ने बीच-बचाव की कोई कोशिश नहीं की. किसी शख्स ने इस पूरे वारदात की वीडियो बना ली. घटना 25 मार्च की बतायी जा रही है. बर्बर पिटाई की पूरी घटना कैमरे में कैद हो गयी है.मीडियारिपोट्सकेमुताबिक इटारसी जीआपी ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. सभी आरोपी छात्र पटना के रहने वाले बताये जा रहे हैं.

Exit mobile version