नयी दिल्ली : जेएनयू विवाद में हर दिन कोई नयी कहानी सामने आ रही है. इस बार गूगल मैप्स में international और sedition टाइप करने पर जवाहरलाल यूनिवर्सिटी की तसवीर आती है.

दरअसल पिछले दिनों कथित तौर पर राष्ट्रविरोधी नारे का मामला सामने आया था . इसके बाद से सरकार ने जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी भी की थी. कन्हैया के अलावा अन्य दो छात्र अनिर्बान और उमर खालिद की गिरफ्तारी भी हुई. दोनों पर अभी भी देशद्रोह का केस चल रहा है. लगभग एक पखवाड़े तक यह खबर सुर्खियों में रहा .

उधर साइबर लॉ एक्सपर्ट पवन दुग्गल ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कम्पयूटर नेटवर्क की गलती है, ऐसा कोई जानबूझकर नहीं किया गया है.