फिर से होगा गतिमान एक्सप्रेस का ट्रायल

नयी दिल्ली : बुलेट ट्रेन का सपना देख रहे भारतीय रेलवे को गहरा झटका लगा है. रेलवे के मार्डनाइजेशन के लिए दिन – रात काम कर रही सरकार ने गतिमान एक्सप्रेस को चलाने के लिए आज आगरा से दिल्ली तक का ट्रायल रखा था, लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार यह ट्रायल फेल हो गया. दिल्ली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2016 4:09 PM
an image

नयी दिल्ली : बुलेट ट्रेन का सपना देख रहे भारतीय रेलवे को गहरा झटका लगा है. रेलवे के मार्डनाइजेशन के लिए दिन – रात काम कर रही सरकार ने गतिमान एक्सप्रेस को चलाने के लिए आज आगरा से दिल्ली तक का ट्रायल रखा था, लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार यह ट्रायल फेल हो गया.

दिल्ली से आगरा की पटरियों पर एक्सप्रेस ट्रेनें 110 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से दौड़ रही हैं, उसी पर आज एक हाई स्पीड ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस का ट्रायल किया गया जो असफल रहा. आगरा से लौटते समय ट्रेन का पैन्टों टूट गया.गौरतलब है कि सरकार ने बुलेट ट्रेन के लिए अपने चुनावी घोषणा पत्र में वादा भी किया था. सरकार उसी दिशा में काम भी कर रही है. इसके लिए जापान से मदद लेने की बात भी कही गयी, लेकिन अभी तक पूरी तरह कामयाबी हासिल नहीं हो पाया है.
ट्रायल के दौरान दो बच्चों की रेलवे क्रासिंग में मौत
वापस लौटते समय आगरा के रुनकता स्टेशन के पास दो बच्चों की ट्रेन की चपेट में आाने से मौत हो गयी. बच्चे लाइन क्रॉस कर रहे थे. रेलवे अधिकारियों ने घटना की जांच के आादेश दिये.
Exit mobile version