जयपुर : राजस्‍थान की राजधानी जयपुर में रविार को आयोजित एक कार्यक्रम ‘पहले बसाया बीहड़ – अब बचाएंगे बीहड़’ के तहत लगभग 25 से ज्‍यादा छोटे-बड़े डाकुओं का जमावड़ा हुआ. उन्‍होंने पर्यावरण बचाने के लिए एकदूसरे के साथ हाथ मिलाया और कहा कि अगर सरकार का साथ मिले तो वे जंगल बचा सकते हैं.

इस कार्यक्रम का आयोजन श्री कल्‍पतरु संस्‍था ने किया था. इस मौके पर गब्‍बर सिंह, रेणु यादव, बलवंत सिंह तोमर और सीमा परिहार जैसे कई पूर्व दस्‍यू मौजूद थे. उनका कहना हे कि जब तक वे बीहडों में रहें, जंगल को बचाये रखा और वे अब भी ऐसा कर सकते हैं.

कार्यक्रम में मौजूद सीमा परिहार ने कहा,’ जो काम सरकार के नुमांइदे नहीं कर सकते वो काम हम करके दिखायेंगे.’ वहीं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा सांसद रामचरण बोहरा ने इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.