सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंची सुषमा, पाकिस्तान ने जतायी रिश्ते बेहतर होने की उम्मीद
नयी दिल्ली/पोखरा: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दक्षेस देशों (37वें सार्क) सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पोखरा( नेपाल) पहुंच गयी है. इस बैठक में पाक विदेश मंत्रालय के सलाहकार सरताज अजीज भी नेपाल पहुंच गये हैं. सरताज अजीज से जब पठानकोट हमले की जांच में सहयोग के लिए एसआईटी टीम के भारत आने पर सवाल […]
नयी दिल्ली/पोखरा: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दक्षेस देशों (37वें सार्क) सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पोखरा( नेपाल) पहुंच गयी है. इस बैठक में पाक विदेश मंत्रालय के सलाहकार सरताज अजीज भी नेपाल पहुंच गये हैं. सरताज अजीज से जब पठानकोट हमले की जांच में सहयोग के लिए एसआईटी टीम के भारत आने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस मुलाकात में भारत और पाकिस्तान के बीच अच्छी बातचीत होगी.
संभावना है कि सार्क सम्मेलन के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और सरताज अजीज के बीच मुलाकात हो सकती है जिसके बाद दोनों देशों के रिश्ते पटरी पर आ सकते हैं. हालांकि अबतक इन दोनों के मुलाकात की औपचारिक घोषणा नहीं की गयी है. पठानकोट हमले के बाद सचिव स्तर की वार्ता रद्द हो गयी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने उस वक्त बयान दिया कि दोनों देशों ने आपसी समहति से बातचीत को टालने का फैसला लिया है. आज से दक्षेस देशों (सार्क) के मंत्रियों का सम्मेलन शुरू हो गया है.
दोनों देशों के रिश्ते को लेकर इस बैठक से काफी उम्मीदें है. भारत पठानकोट हमला समेत कई मुद्दों पर अपनी बात रखेगा विदेश सचिव स्तर की अहम वार्ताओं में कश्मीर, शांति एवं सुरक्षा, सियाचिन, सर क्रीक, जल और व्यापार एवं वाणिज्य समेत कई ऐसे मामले हैं जिस पर भारत और पाकिस्तान लंबे अरसे से सुलझाना चाहते हैं. अगर सुषमा और अजीज इस सम्मेलन के दौरान बातचीत करते हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ के बीच वाशिंगटन में इस महीने बाद होने वाली वार्ता की संभावना प्रबल हो सकती है.