ओडिशा में 57 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया

मलकानगिरि (ओडिशा) : ओडिशा में नक्सलियों को उस समय ताजा झटका लगा जब 11 मिलिशिया और दो ग्राम समिति सदस्यों सहित माओवादियों से सहानुभूति रखने वाले 57 लोगों ने आज जिला पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया. उपसंभागीय पुलिस अधिकारी (मलकानगिरि) माडकर संदीप सम्पाद ने कहा कि माओवादियों की कलीमेला और पाडिया दालम इकाइयों के माओवादी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2016 8:02 PM
an image

मलकानगिरि (ओडिशा) : ओडिशा में नक्सलियों को उस समय ताजा झटका लगा जब 11 मिलिशिया और दो ग्राम समिति सदस्यों सहित माओवादियों से सहानुभूति रखने वाले 57 लोगों ने आज जिला पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया.

उपसंभागीय पुलिस अधिकारी (मलकानगिरि) माडकर संदीप सम्पाद ने कहा कि माओवादियों की कलीमेला और पाडिया दालम इकाइयों के माओवादी समर्थकों ने मुख्यधारा में शामिल होने के संकल्प के साथ पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया.

उन्होंने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के आंध्र ओडिशा जोनल समिति संभाग के सदस्य हैं. ये सभी चित्रांगपल्ली पंचायत के अंतर्गत तनगुडा गांव के निवासी हैं. इन 57 सदस्यों में से 11 मिलिशिया सदस्य जबकि दो गांव समिति सदस्य हैं.

Exit mobile version