‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
श्रीहरिकोटा : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठनइसरो आज देश के क्षेत्रीय दिशा सूचक प्रणाली के छठे उपग्रह का प्रक्षेपण करेगा. इसे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से पीएसएलवीसी – 32 से छोड़ा जायेगा. इसका प्रक्षेपण भारतीय समय के अनुसार, शाम चार बजे होगा.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार से शुरू हुई इसकी उल्टी गिनती ठीक ढंग से चल रही है. इस दिशा सूचक प्रणाली वाले उपग्रह से देश और इसके आसपास डेढ़ हजार किलोमीटर तक के दायरे में किसी भी वस्तु की सही स्थिति की जानकारी मिल सकेगी.
इसके प्रक्षेपण से पूर्व रॉकेट में ईंधन भरने और बाकी सभी प्रणालियों की जांच की जा रही है. मालूम हो इससे पूर्व जनवरी में एक सफल प्रक्षेपण किया गया था.