होंडा ने वाहनों के दाम 79,000 रुपये तक बढाये

नयी दिल्ली: होंडा कार्स इंडिया ने ढांचागत उपकर के प्रभाव से निपटने के लिए अपने सभी वाहनों के दाम 79,000 रुपये तक बढा दिए हैं. सरकार ने आम बजट 2016-17 में यह उपकर लगाया है. होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने एक मार्च से वाहनों के दाम बढा दिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2016 5:21 PM
an image

नयी दिल्ली: होंडा कार्स इंडिया ने ढांचागत उपकर के प्रभाव से निपटने के लिए अपने सभी वाहनों के दाम 79,000 रुपये तक बढा दिए हैं. सरकार ने आम बजट 2016-17 में यह उपकर लगाया है. होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने एक मार्च से वाहनों के दाम बढा दिये हैं.

कंपनी ने प्रवेश स्तरीय कार ब्रायो की कीमत में 4,000 रुपयेसे 6,000 रुपयेतक की वृद्धि की है, जबकि प्रीमियम हैचबैक जैज की कीमत 5,000 रुपये से 19,500 रुपये के बीच और मध्यम आकार की सेडान सिटी के दाम 24,600 रुपये से 38,100 रुपये के दायरे में बढाए हैं.
कंपनी ने बहुद्देशीय वाहन मोबिलियो की कीमत में 21,800 रुपयेसे 37,700 रुपये के दायरे में, जबकि प्रीमियम एसयूवी सीआर-वी की कीमत 66,500 रुपयेसे 79,000 रुपयेके बीच बढाई है.होंडा कार्स इंडिया देश में छह माडलों की बिक्री करती है जिनकी दिल्ली शोरूम में कीमत 4.27 लाख रुपयेसे 25.23 लाख रुपये के बीच है.
Exit mobile version