कानपुर : अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए पहचाने जाने वाले भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी को आज यहां बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा. उनकी कार पर कुछ शरारती तत्वों ने ना सिर्फ अंडे और टमाटर फेंके, बल्कि काली स्याही भी फेंकी.

इतना ही नहीं उनके खिलाफ प्रदर्शन करने वालों ने उनके सामने काले झंडे भी लहराये. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि स्वामी पर अंडे और टमाटर फेंकने वाले कौन थे.सुब्रह्मण्यम स्वामी अपनी बेबाक बयानबाजी के कारण कई लोगों के निशाने पर रहते हैं.