रेल बजट को प्रभु ने दिया फिनिशिंग टच, कहा-लोगों की जरुरतों को पूरा करेगा बजट

नयी दिल्ली: रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज कहा कि रेल बजट ‘संतोषजनक’ तरीके से सभी की जरुरतों को पूरा करेगा. उन्होंने कहा कि इसे तैयार करने में काफी मेहनत की गई है. प्रभु ने कहा, ‘‘रेल बजट को राष्ट्रहित और रेलवे के हित को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.’ प्रभु कल संसद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2016 7:44 PM
an image

नयी दिल्ली: रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज कहा कि रेल बजट ‘संतोषजनक’ तरीके से सभी की जरुरतों को पूरा करेगा. उन्होंने कहा कि इसे तैयार करने में काफी मेहनत की गई है. प्रभु ने कहा, ‘‘रेल बजट को राष्ट्रहित और रेलवे के हित को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.’

प्रभु कल संसद में अपना दूसरा रेल बजट पेश करेंगे. रेल मंत्री ने कहा, ‘‘हमने सभी की जरुरतों को संतोषजनक तरीके से पूरा करने का प्रयास किया है. बजट को तैयार करने में काफी मेहनत की गई है. हमने इसे तैयार करने से पहले जमीनी वास्तविकताओं को ध्यान में रखा है.’ आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि रेलवे के लिए गैर किराया स्रोतों मसलन विज्ञापन, अतिरिक्त भूमि के व्यावसायीकरण के जरिये अतिरिक्त राजस्व जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. सूत्रों ने कहा कि इसके लिए एक अलग निदेशालय बनाने का प्रस्ताव है.
Exit mobile version