पंपोर : तीसरे दिन भी मुठभेड़ जारी, अबतक पांच जवान शहीद
श्रीनगर : श्रीनगर के बाहरी इलाके में एक सरकारी भवन के भीतर छिपे हुए आतंकियों के साथ सेना की भीषण गोलीबारी आज तीसरे दिन भी जारी है. इस आतंकी हमले में दो कैप्टन सहित तीन सैन्य कमांडर और एक आतंकी की मौत के साथ शनिवार दोहपर से जारी मुठभेड में अबतक सात लोगों की मौत […]
श्रीनगर : श्रीनगर के बाहरी इलाके में एक सरकारी भवन के भीतर छिपे हुए आतंकियों के साथ सेना की भीषण गोलीबारी आज तीसरे दिन भी जारी है. इस आतंकी हमले में दो कैप्टन सहित तीन सैन्य कमांडर और एक आतंकी की मौत के साथ शनिवार दोहपर से जारी मुठभेड में अबतक सात लोगों की मौत हो चुकी है. उद्यमिता विकास संस्थान :ईडीआई: के उस बहुमंजिले भवन में रविवार दोपहर आग लग गयी जहां सेना और भारी हथियारों से लैस आतंकियों के बीच मुठभेड जारी थी. यहां तीन से चार आतंकियों के होने की आशंका है.
Encounter between security forces and terrorists underway in J&K's Pampore (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/t3ExTy6PvK
— ANI (@ANI) February 22, 2016
रविवार दिन में आतंकियों ने गोलीबारी की और सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंके जिन्होंने इमारत की चारों तरफ से घेराबंदी कर रखी है. अधिकारी ने बताया कि मुठभेड में सेना के कैप्टन पवन कुमार, कैप्टन तुषार महाजन और जवान ओम प्रकाश शहीद हो गये. ये सभी एलिट पैरा कमांडो टुकडी से जुडे थे. सेना रविवार शाम तक एक आतंकी को मार गिराने में कामयाब रही. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि हरियाणा के जींद इलाके के युवा अधिकारी कैप्टन पवन कुमार आतंकियों की गोलीबारी में तब गंभीर रुप से जख्मी हो गए जब सुरक्षा बलों ने भवन में घुसने की कोशिश की. घायल अधिकारी की बाद में मौत हो गयी. मुठभेड में कैप्टन तुषार महाजन घायल हो गए और बाद में अस्पताल में उन्होंने दम तोड दिया.
आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों की भारी गोलीबारी हुयी. पारा यूनिट के एक अन्य सैनिक ओम प्रकाश घायल हो गए और उन्हें सेना की बदामीबाग छावनी के 92 बेस अस्पताल में ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गयी. आतंकियों ने शनिवार दोपहर सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया. इसमें सीआरपीएफ के दो जवान और एक नागरिक की मौत हो गयी और नौ अन्य जवान घायल हो गए. इसके बाद आतंकियों ने ईडीआई भवन के भीतर पनाह ली जिसके बाद मुठभेड हुयी.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि करीब 100 नागरिकों- ईडीआई के कर्मचारियों और छात्रों को सुरक्षा के लिहाज से भवन से निकाला गया. उन्होंने बताया कि अभियान लंबा खिंच सकता है क्योंकि आतंकी भारी हथियारों से लैस हैं. अधिकारी ने बताया कि आतंकी जिस इमारत में छिपे हुए हैं उसका ढांचा ऐसा है जिससे कि उन्हें आगे बढने में मुश्किल हो रही है.