‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
वाशिंगटन : अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि 100 स्मार्ट सिटी विकसित करने की भारत की महत्वाकांक्षी योजना से भारतीय नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता बढाने में मदद मिल सकती है और इसकी सहायता से देश सभी पर्यावरणीय लक्ष्यों को भी हासिल कर सकता है.
पिछले सप्ताह ‘स्मार्ट सिटी बुनियादी ढांचा कारोबारी विकास मिशन’ पर 18 अमेरिकी कंपनियों के एक बेहद-प्रभावशाली प्रतिनिधि मंडल के साथ भारत दौरे पर आए अमेरिका के वाणिज्य मामलों के उप मंत्री ब्रूस एंड्रयूज ने कहा कि यह योजना अमेरिकी कारोबार के लिए भी एक विशिष्ट और महत्वपूर्ण अवसर उपलब्ध करा सकती है.
एंड्रयूज ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत के आर्थिक विकास को पुनर्जीवित करने और 100 स्मार्ट सिटी विकसित करने के उनके विजन से भारतीय नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता को बढावा मिल सकता है और इसकी मदद से पर्यावरणीय लक्ष्य को भी हासिल किया जा सकता है.’
उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना में शहरी बुनियादी ढांचा को आईटी से जोडना शामिल है और इससे मूल बुनियादी ढांचा और नागरिक सेवाओं में सुधार हो सकता है.