नयी दिल्ली : देश के गद्दारों को फांसी दो उन सा.. को . यह नारा वकीलों के विरोध प्रदर्शन में जमकर गूंजा. आज वकीलों ने देशविरोधी नारा लगाने वालों को फांसी देने की मांग की. यह विरोध प्रदर्शन पटियाला हाउस कोर्ट से इंडिया गेट तक निकाला गया. इसमें भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे भी गूंजे.

विरोध प्रदर्शन में वकीलों ने पुतला जलाया और देश के गद्दारों को फांसी देने की मांग की. वकीलों ने तिरंगा भी अपने हाथ में थामरखा था. दूसरी तरफ जेएनयू छात्रों के समर्थन में भी कल मंडी हाउस से लेकर जंतर मंतर तक रैली निकाली गयी थी इसमें कन्हैया कोरिहाकरने की मांगकी गयी थी.

वकीलों ने किया विरोध प्रदर्शन, देश के गद्दारों को फांसी देने की मांग की 3
अब वकीलों ने कन्हैया पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. दूसरी तरफ पटियाला हाउस में वकीलों के व्यवहार पर सुप्रीम कोर्ट ने भी आपत्ति जतायी थी बार काउसिंल ने भी इस घटना की निंदा की थी. अब वकील विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेकर अपनी बात सामने रखने की कोशिश कर रहे हैं.
वकीलों ने किया विरोध प्रदर्शन, देश के गद्दारों को फांसी देने की मांग की 4